Top News
Next Story
Newszop

भक्तों से भगवान कभी रूष्ट नहीं होते : पंडित प्रदीप मिश्रा

Send Push

धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल एवं शिवभक्तों के तत्वावधान में धमतरी जिले के ग्राम कांटाकुर्रीडीह में 20 सितंबर से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ. कथा के पहले दिन सिहोर वाले कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आधे से ज्यादा मनुष्य भ्रम में जीता है कि मंदिर में भगवान शंकर में कुछ नहीं चढ़ाएंगे तो रूष्ट हो जाएगा, लेकिन सनातन धर्म में कहीं नहीं लिखा कि भगवान कभी रूष्ट नहीं होता है. बाप अपने बच्चों से कभी भी रूष्ट नहीं होता. भगवान शंकर में बेलपत्र चढ़ाओ या नहीं, पानी चढ़ाव या नहीं, कभी भी रूष्ट नहीं होता.

दिल से शिव का स्मरण करो, भजन व गुणगान कर रहे हो तो भगवान मिलेगा. भगवान शंकर के मंदिर में कभी भी संकोच से मत जाना. भगवान शंकर भोला है, जब चाहो, जब रिझाओ शिव मिल जाएगा. शंकर प्राप्त हो जाएगा. विश्वास व भरोसा से शंकर प्राप्त हो जाएगा. जितना अहंकार व अभिमान भीतर रहेगा, परमात्मा दूर रहेगा. पितृ पक्ष शुरू हो गई है. पितृपक्ष काफी शुभ होता है. इस पक्ष में लोग खरीदी-बिक्री समेत सभी कार्य कर सकते हैं. इस पक्ष में खरीदी करना काफी शुभ है, लेकिन सालों से लोगों के अंदर गलत धारणा चली आ रही है कि पितृ पक्ष में कोई भी कार्य करना अशुभ है, यह सच्चाई नहीं है. दिल से, विश्वास से करें हर कार्य बेहतर होता है, चाहे वह भजन-कीर्तन हो या अन्य. जीवन में सुख प्राप्त होता है.

मदिरा और परायी स्त्री बर्बाद ही करेंगे. नशे के चक्कर में पुत्र, बेटी, पत्नी और परिवार को सम्मान नहीं मिलता. पत्नी को मायका में भी सम्मान नहीं मिलता. मां को सम्मान नहीं मिलता. लोग कहते हैं कि नशेड़ी का मां, बेटी, पत्नी, पुत्र जा रहे हैं. भगवान शंकर कभी भी नशा नहीं किया. लोगों में गलत धारणा है कि वह भांग पीता था, लेकिन शिवपुराण समेत किसी भी जगह इसका उल्लेख नहीं है. भगवान शंकर तो सिर्फ राम व कृष्ण के नशे में डूबे थे उनको किसी दूसरा नशा नहीं था. कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि छग् शासन व Police प्रशासन नशामुक्ति अभियान चलाते हैं. जागरूकता कर रहे हैं, जो धन्यवाद के पात्र है. लोगों के भीतर नशा को दुनिया के कोई आदमी नहीं छुड़ा सकता, वह स्वयं दिल व मन से ही छोड़ सकता है. कथा सुनने पहले ही दिन से कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुरक्षा के मद्देनजर व शांति व्यवस्था बनाए रखने Police अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात रहे. शांतिमय ढंग से शिव महापुराण कथा जारी है. दूसरे दिन 21 सितंबर को कथा सुनने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो कथा स्थल व आसपास ठहरे हुए है. कथा सुनने के लिए पुष्पा ठाकुर, समिति के दीपक ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धु्रव, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, बिंदेश्वरी ठाकुर, रूचि ठाकुर, नीति ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, रानी ठाकुर, गिरिश ठाकुर, दीपक लखोटिया, हेमराज सोनी, दिनेश देवांगन, कोमल पटेल, हरीश सिन्हा, काजल सिन्हा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now