भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जब साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप का एक मैच खेला गया था, तो उस समय मुशफिकर रहीम ने जीत से पहले काफी आक्रामक जश्न किया था, लेकिन बाद में भारत ने मैच को अपने नाम किया था। इसके बाद जब टूर्नामेंट में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, तो इसके बाद बांग्लादेश ने एक विवादित पोस्ट किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था।
दूसरी ओर, इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस सीरीज के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमिम इकबाल ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और मुशफिकर रहीम के बीच नई राइवलरी पैदा करने की कोशिश की, तो रवि शास्त्री ने उनसे अलग अंदाज में मजे लिए हैं।
चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली और मुशफिकर बल्ले से फ्लाॅप साबित हुए हैं। ऐसे में कमेंट्री पैनल में मौजूद तमिम इकबाल को दोनों के बीच मैदान पर नोंकझोंक होने की उम्मीद थी। इस दौरान पैनल का हिस्सा रहे तमिम ने कहा-
तमिम इकबाल- मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे हैं, स्लिप में विराट कोहली हैं। अभी सावधान रहें, उन पर नजर रखें, उनके पास काफी इतिहास है।
रवि शास्त्री- कौनसा इतिहास?
तमिम इकबाल- ओह, तुम्हें पता है, रवि। आप जानते हैं कि मैं किस इतिहास की बात कर रहा हूं। (हंसते हुए)
हर्षा भोगले- आह, ठीक है तमिम। मुझे लगता है कि मुशफिकर का हर किसी के साथ थोड़ा-बहुत इतिहास रहा है।
भारत ने बांग्लादेश पर बनाई 308 रनों की बढ़तदूसरी ओर, भारत की पहली पारी के 376 रनों के जबाव में बांग्लादेश की पहली पार सिर्फ 149 रनों पर सिमट गई है। दूसरे दिन के स्टंप के समय भारत ने दूसरी पारी में 23 ओवर बाद, 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 33* और ऋषभ पंत 12* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की फिलहाल बांग्लादेश पर 308 रनों की बढ़त हो गई है।
You may also like
2nd T20I: वरुण का पंजा गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से दी मात
एंटी कन्वर्जन बिल चुनावी रणनीति का हिस्सा है : अशोक गहलोत
बिहार अब भी पिछड़ा है : प्रशांत किशोर
2nd T20I: गेंदबाजों के दम पर न्यूज़ीलैंड ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 5 रन से दी मात, सीरीज 1-1 से हुई ड्रा
बीजेपी नफरत फैला रही, झारखंड चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हैः तेजस्वी यादव