झीलों का शहर उदयपुर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। शहर की खूबसूरती इसकी झीलों में है, जो हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। लेकिन ये झीलें अब सुसाइड स्पॉट बनती जा रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। नागरिक सुरक्षा के आंकड़ों के मुताबिक 2 मार्च से अब तक 8 लोग शहर के जलाशयों में कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो मौतें हुई हैं। यानी यहां मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए अब मांग की जा रही है कि झीलों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और 24 घंटे गार्ड तैनात किए जाएं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इस मामले में एसपी योगेश गोयल ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त करती है, लेकिन यह दायरा नगर निगम क्षेत्र में आता है। इधर, नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश शहर के किसी भी मामले की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते रहे हैं।
युवक की तलाश के दौरान युवती का शव मिला
सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र फतहसागर झील में भी सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। जालोर निवासी एक युवक मंगलवार शाम को बोटिंग करते समय लाइफ जैकेट खोलकर पानी में कूद गया। वह मुंबई में रहकर काम करता था। उसके शव को ढूंढने के लिए सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ 42 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हैरानी की बात यह रही कि युवक के शव की तलाश के दौरान उसी झील में एक युवती का शव भी मिला। हालांकि युवती के आत्महत्या और डूबने का कारण पता नहीं चल पाया।
लोगों ने सीसीटीवी और गार्ड तैनात करने की मांग उठाई
शहर निवासी एक युवक सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि यह नगर निगम की लापरवाही है। क्योंकि लंबे समय से मांग की जा रही है कि झीलों के किनारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मुख्य प्वाइंटों पर गार्ड तैनात किए जाएं। फतेहसागर मौत के समंदर में तब्दील हो चुका है।
You may also like
मिल गई सख्त खोल से नारियल को सेकेंड में निकालने की आसान ट्रिक, बिना चाकू के ऐसे निकलेगा Coconut बाहर ⁃⁃
भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में बसें आपस में टकराईं ⁃⁃
चैंपियंस ट्रॉफी 05 से पहले टीम को लगा करारा झटका, तेज गेंदबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान ⁃⁃
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का महत्व: आर्थिक समस्याओं के समाधान
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई ⁃⁃