Back
Next Story
Newszop

Jaipur में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, 5 सेकंड में मार डाला

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के झालाना लेपर्ड एरिया में तेंदुए ने कुत्ते का शिकार किया है। महज 5 सेकेंड में 6 साल के तेंदुए 'राणा' ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। ये पूरी घटना झालाना लेपर्ड सफारी में घूमने आए टूरिस्ट ने कैमरे में कैद कर ली। शुक्रवार शाम हुई इस घटना को देख टूरिस्ट भी हैरान रह गए। झालाना के सहायक वन संरक्षक (ACF) सुरेंद्र शर्मा ने बताया- शुक्रवार शाम करीब 5 बजे रूट नंबर दो पर अर्जुन तलाई के पास लेपर्ड अपने शिकार की तलाश में झाड़ियों में बैठा हुआ था। तभी वहां से गुजर रहे कुत्ते पर लेपर्ड की नजर पड़ी। इसके बाद लेपर्ड शिकार के लिए सही लोकेशन पर पहुंचा। फिर तीन फीट की छलांग लगाकर हमला कर दिया। महज 5 सेकेंड में कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। ACF ने बताया- राणा ने पहली बार इस तरीके से शिकार नहीं किया है। इससे पहले भी राणा इसी अंदाज में शिकार कर झालाना आने वाले टूरिस्ट को अचंभित कर चुका है। पिछले साल जुलाई में भी राणा ने नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया था।

झालाना लेपर्ड रिजर्व की शान बना राणा

दरअसल, झालाना लेपर्ड सफारी में 6 साल का मेल लेपर्ड राणा पर्यटकों का पसंदीदा बना हुआ है। जो अपने आक्रामक स्वभाव के वजह से जाना जाता है। बेखौफ घूमते नजर आता है। राणा से पहले 'कजोड़' तेंदुआ काफी एक्टिव था। कजोड़ से पहले जूलियट और उससे पहले फीमेल लेपर्ड फ्लोरा सबसे ज्यादा दिखाई देती थी। झालाना के जंगल में 45 लेपर्ड मौजूद साल 2018 में शुरू की गई झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र बन गई है। शुरुआती दिनों में झालाना में 20 लेपर्ड थे, लेकिन कुछ ही साल में इनकी संख्या बढ़कर 45 को पार कर गई है। ऐसे में शहर के बीचों-बीच बने झालाना के जंगलों में लेपर्ड को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

सेलिब्रिटीज का फेवरेट पॉइंट झालाना लेपर्ड सफारी

जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी का पसंदीदा केंद्र बन चुका है। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन, आकांक्षा सिंह, जेनेलिया डिसूजा, सृष्टि रोहण विजिट कर चुके हैं।

जयपुर में 4 सफारी शुरू, 5वीं की तैयारी तेज

जयपुर में पिछले कुछ वक्त से लेपर्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है। झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ सफारी में लगभग 75 लेपर्ड रह रहे हैं। इनमें सबसे अधिक लगभग 45 लेपर्ड झालाना में है। वहीं, 20 से ज्यादा लेपर्ड आमागढ़ के जंगलों में है। जयपुर देश का पहला ऐसा शहर है जहां 2 लेपर्ड सफारी, एक लॉयन सफारी और एक एलिफेंट सफारी है।वहीं, वन विभाग जल्दी ही जयपुर में एक और टाइगर सफारी बनाने की तैयारियों में जुटा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आमेर के नाहरगढ़  बायोलॉजिकल पार्क जंगल में इसी साल टाइगर सफारी जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद जयपुर में लेपर्ड, लॉयन, एलिफेंट के साथ टाइगर सफारी भी देखने को मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now