रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के 126 किसानों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के धान का पैसा भुगतान नहीं किए जाने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
अदालत ने सरकार को यह बताने का निर्देश दिया है कि बकाया राशि का भुगतान अब तक क्यों नहीं किया गया। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले की प्रगति रिपोर्ट भी दाखिल करने का निर्देश दिया है।
उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को करेगा।
इस संबंध में आशा देवी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पलामू के पड़वा प्रखंड किसानों का वित्तीय वर्ष 2021- 22 के धान बिक्री का 50 फीसदी राशि बकाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर`
राेहतक: पेड़ काटने के विरोध में सडक़ों पर उतरे प्रकृती प्रेमी, शहर में शव यात्रा निकाल किया लघु सचिवालय का घेराव
जींद : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को बीस वर्ष कैद की सजा
महिलाओं को स्वावलंबी बनाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : डॉ. सिकंदर कुमार
पर्यटन और आयुष नीति से सशक्त होगा उत्तराखंड