हरगोविंद दास और चंदन दास के शव शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उनके घर में पाए गए थे और शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे। राज्यपाल उनके (मृतकों के परिजनों के) घर गए, परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
बोस जिले के धुलियान, सुती और जंगीपुर में अन्य हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। इन मुस्लिम बहुल इलाकों में 8-12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में पिता-पुत्र समेत कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इस सिलसिले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के लिए अपना दौरा शुरू करने से पहले बोस ने फरक्का के अतिथि गृह में प्रभावित परिवारों के कुछ सदस्यों से बात की जहां वह ठहरे हुए थे।
शुक्रवार को बोस ने मालदा का दौरा किया था और मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों से भागकर एक अस्थायी शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय रेलवे की लोअर बर्थ रिजर्वेशन सुविधा
स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर ये हुआ
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ∘∘
नाग देवता के इन चमत्कारी मंदिरों के दर्शन मात्र से ही खुल सकते हैं किस्मत के बंद ताले ∘∘
कश्मीर के kishtwar में बरसेगी आसमानी आफत बादल फटने से 100 से ज्यादा लोग बचाए गए और 3 की मौत..