दंगा प्रभावित महिलाओं ने अपनी व्यथा बताई और मांग की कि जिले के चुनिंदा इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थायी शिविर स्थापित किए जाएं और सांप्रदायिक झड़पों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराई जाए। इन झड़पों में तीन लोगों की जान चली गई थी।
एनसीडब्ल्यू प्रमुख विजया रहाटकर ने मुर्शिदाबाद के बेतबोना कस्बे में पीड़ितों से कहा कि हम आपकी दुर्दशा का पता लगाने आए हैं। कृपया चिंता न करें। देश और आयोग आपके साथ है। ऐसा न सोचें कि आप अकेले हैं। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगा।
असहनीय पीड़ा...#दंगापीड़ित #murshidabadprotest #MurshidabadViolence pic.twitter.com/2M1XSIXsMU
— Vijaya Rahatkar (@VijayaRahatkar) April 19, 2025
एनसीडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को मालदा जिले में एक राहत शिविर का भी दौरा किया और मुर्शिदाबाद दंगों के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात की थी।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। आयोग ने इस हिंसा का स्वत: संज्ञान लिया है।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे
बेतिया में पुलिस लाइन में पुलिस ने अपने सहयाेगी पुलिस को 11 गोलियां दागी, मौत
ठाकोर कोळी समाज निगम से 17 हजार लोगों को 181 करोड़ रुपये की दी गई सहायता : मुख्यमंत्री
एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक से मौत, अलवर में पसरा मातम