गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के तहत मंगलवार को विचार-परिवार कुटुम्ब स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफिकेट को लेकर ऐसी बातें कहीं कि हर कोई चौंक गया।
सीएम योगी ने चेतावाई दी, “सामान खरीदने जाएं तो हलाल सर्टिफिकेट जरूर चेक करें। हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर साजिश चल रही है। हलाल के नाम पर एक फूटी कौड़ी ना दें। हलाल के नाम पर आतंकवाद के लिए पैसे जुटाए जाते हैं। धर्मांतरण, लव जिहाद के लिए फंडिंग होती है।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “आप जब कोई सामान खरीदें तो जरूर देखिए कि उसमें हलाल सर्टिफिकेशन तो नहीं लिखा हुआ है, हमने यूपी में बैन किया है, आज प्रदेश के अंदर कोई खरीदने या बेचने की हिम्मत नहीं करेगा लेकिन आप आश्चर्य करेंगे कि साबुन का भी हलाल, कपड़े का भी हलाल, दिया सलाई का भी हलाल होता था। मैं भौचक था, मैंने कहा कि ये षड़यंत्र है। मैंने कहा कि माचिस तो झटका वाला है, आप एक झटके में लगाएंगे, तभी जलेगा। आप हलाल करते रहेंगे तो कभी नहीं जलेगी माचिस।”
सीएम योगी ने खुलासा किया, “हमने जब कार्रवाई की तो 25 हजार करोड़ रुपए देश के अंदर हलाल सर्टिफिकेशन से होता है और भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी ने उसे मान्यता नहीं दी है। ये सारा का सारा पैसा आतंकवाद के लिए, लव जिहाद के लिए, धर्मांतरण के लिए दुरुपयोग होता है, इसलिए यूपी ने बड़ी कार्रवाई की है। कोई सामान खरीदे तो जरूर देखें कि हलाल के नाम पर एक फूटी कौड़ी न दें, सारा का सारा पैसा आपके खिलाफ जाने वाला है।”
अखिलेश यादव पर साधा निशानासीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “अखिलेश यादव में अगर समझ होती तो वह इतना बचकाना बयान नहीं देते। कहते हैं कि गद्दी विरासत में मिलती है लेकिन बुद्धि नहीं मिलती है। उसके लिए प्रयास करना होता है। कुछ लोगों की आदत होती है कि जीवनभर उनका बचपना नहीं जाता है। इस तरह की हरकत वे आज कर रहे हैं।”
सीएम योगी ने कहा, “उन्होंने (अखिलेश यादव) कहा कि दीप जलाने की आवश्यकता क्या है? यानी उनको दीपावली से नफरत है। अब तक हम सोचते थे कि उन्हें अयोध्या में रामजन्मभूमि और हिंदू तीर्थों से ही दिक्कत होती थी, याद कीजिए कि जब हमने ब्रज तीर्थ में विकास परिषद का गठन किया था तो उन्होंने कहा था कि वो सैफई में दुर्योधन की मूर्ति लगाएंगे, मैंने कहा कि आप कंस की भी लगा दीजिए।”
सीएम योगी ने कहा, “वे (अखिलेश यादव) रामद्रोही ही नहीं हैं, कृष्ण द्रोही भी हैं। वह सनातन पर्व और त्यौहारों के भी विरोधी हैं। किस तरह का दोहरा चरित्र लेकर ये लोग काम करते हैं।”
You may also like
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
विदेश में पढ़ना है? सिर्फ कोर्स-यूनिवर्सिटी नहीं, एक बार इस चीज को लेकर भी कर लें रिसर्च, नहीं तो पछताएंगे!
सिवनीः जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का अगला पोस्टर जारी
उज्जैन : एयर मार्शल सूरत सिंह ने किये महाकालेश्वर के दर्शन
दमोहः युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को