यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। मंदिर में पूजा करने गयी 16 वर्षीय किशोरी को पुजारी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले पुजारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह वर्तमान में अपनी बहन के घर नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहती है और उसके साथ उसकी 16 वर्षीय पोती भी रहती है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पोती गुरुवार को नगर के एक मंदिर में पूजा करने गयी थी आरोप है कि वहां मौजूद मौजूद पुजारी जीतेंद्र खंसाली पुत्र धनी राम खांसाली धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
इस दौरान आरोपी को उसकी पोती को ले जाते हुए मोहल्ले के ही कुछ लोगो द्वारा देखा गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुजारी को नाबालिग लड़की सहित काशीपुर रोड स्थित नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जंहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
You may also like
बहू को दोस्त मानता है ससुर, बनाता है डांस Video, बताया कैसे हुई इस खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत ㆁ
Gazab! कहीं है साली स्टेशन' तो कहीं बाप और बीवी स्टेशन', ये हैं 1 भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन ㆁ
Royal Enfield Bullet Once Cost Just ₹18,700: Vintage Bill Stuns the Internet
आंध्र प्रदेश के पटाखा फै़क्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत और कई घायल
Ambedkar Jayanti 2025 Wishes & Images: महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है… अंबेडकर जयंती पर ऐसे दे बाबासाहेब को श्रद्धांजलि, भेजे ये शुभकामनाएं संदेश