केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बड़ा त्योहारी गिफ्ट दिया है। सरकार ने जुलाई से दिसंबर 2025 तक के लिए महंगाई भत्ता यानी DA और महंगाई राहत यानी DR में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
इस फैसले से 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी खुश हो जाएंगे। अब DA और DR की दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी।
लेवल-1 कर्मचारियों को कितना फायदा?लेवल-1 के केंद्रीय कर्मचारी की सबसे कम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होती है। इस 3% DA बढ़ोतरी से उनकी मासिक आय में 540 रुपये का इजाफा होगा। अब ऐसे कर्मचारी को बेसिक पर कुल 10,440 रुपये (18,000 का 58%) DA मिलेगा।
पेंशनरों को फायदाजिन पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 270 रुपये की एक्स्ट्रा राहत मिलेगी। मतलब अब DR के तौर पर उन्हें 5,220 रुपये प्रति माह (9,000 का 58%) मिलेंगे।
एरियर का लाभ भीये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। तो अक्टूबर की सैलरी और पेंशन में जुलाई से सितंबर तक के एरियर भी जुड़कर आएंगे। लेवल-1 कर्मचारी को 1,620 रुपये (540 रुपये × 3 महीने) का एरियर मिलेगा।
बोनस की घोषणासरकार ने कर्मचारियों के लिए बोनस का भी धमाका किया है। वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्रुप C और नॉन-गज़टेड ग्रुप B कर्मचारियों को 2024-25 के लिए 30 दिन की सैलरी जितना ‘Ad-hoc Bonus’ मिलेगा। ये बोनस 6,908 रुपये तय किया गया है। लेकिन ये बोनस सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक सर्विस में हैं और कम से कम 6 महीने लगातार काम किया हो। अगर किसी ने पूरे साल काम नहीं किया, तो उन्हें प्रो-राटा बेसिस पर बोनस दिया जाएगा।
लेवल-1 कर्मचारी को कुल लाभअगर सिर्फ लेवल-1 कर्मचारी की बात करें, तो अक्टूबर में उन्हें कुल 8,528 रुपये का एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। इसमें DA एरियर के 1,620 रुपये और बोनस के 6,908 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा, उनकी सैलरी में हर महीने 540 रुपये की पर्मानेंट बढ़ोतरी हो जाएगी।
You may also like
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर` मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का` संकेत है? एक्सपर्ट से जानें
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता