अलवर में मंगलवार की देर रात एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। अचानक कई लोगों के मोबाइल पर लाखों रुपये खाते में आने के मैसेज आए। ये मैसेज देखते ही लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ATM की ओर दौड़ पड़े। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब पुलिस को ये मामला संदिग्ध लगा और 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
हैरानी की बात ये है कि कई लोगों के खातों में बैलेंस लगभग शून्य था, फिर भी उन्होंने ATM से पैसे निकाल लिए। अब सवाल ये है कि आखिर ये पैसे आए कहां से? क्या SBI का सर्वर हैक हुआ? या फिर कोई और बड़ा खेल चल रहा है? फिलहाल पुलिस और बैंक अधिकारी इस रहस्य को सुलझाने में जुटे हैं।
ATM में मची लूट, पुलिस ने संभाला मोर्चारात के 11 बजे अलवर के कुछ ATM पर अचानक भीड़ जमा हो गई। युवक अपने ATM कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंचे। कुछ लोगों ने बताया कि उनके खातों में लाखों रुपये जमा होने का मैसेज आया था। हैरत की बात ये कि कुछ खाताधारकों के पास जीरो बैलेंस था, फिर भी ATM ने उनके लिए नोट उगल दिए। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। ASP कांबले शरण ने बताया, “हमने देखा कि दो-तीन ATM पर भारी भीड़ थी। कुछ लोगों ने जीरो बैलेंस होने के बावजूद पैसे निकाले। हमने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। अब ये जांच का विषय है कि पैसे कैसे निकले।” पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर के 20 SBI ATM बंद करवा दिए हैं।
SBI की जांच शुरू, क्या है इस गड़बड़ी का राज?बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद गुरुवार सुबह SBI के अधिकारी ATM पर जांच के लिए पहुंचे। बैंक की टीम अब ट्रांजैक्शन और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहराई से पड़ताल कर रही है। क्या ये कोई साइबर फ्रॉड है? या फिर सर्वर में कोई तकनीकी खराबी? अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोगों ने पैसे निकाले और ये गड़बड़ी कैसे हुई। कुछ जानकारों का मानना है कि ये मामला सिर्फ अलवर तक सीमित नहीं हो सकता, बल्कि पूरे राजस्थान में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
You may also like
बांग्लादेश: बीएनपी ने चुनाव में 'पीआर प्रणाली' को लोकतंत्र के लिए बताया खराब, आखिर ये है क्या?
समीर मोदी मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी, साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला
भारत अगले वर्ष 50-70 अरब डॉलर का निवेश करेगा आकर्षित, म्यूचुअल फंड और एसआईपी की निरंतर भागीदारी बनेगी वजह : जेफरीज
पड्डिकल-जुरेल ने जड़े शतक, भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दिया करारा जवाब
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल