मुंबई की एक 31 साल की महिला, जो अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी, उसके साथ शादी का लालच देकर एक शख्स ने यौन शोषण किया। बुधवार को पुलिस ने एक मीडिया रिपोर्ट में ये खौफनाक मामला बताया।
29 साल का आरोपी भी मुंबई का ही है और उसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अमेरिका और मुंबई दोनों जगह उसकी पिटाई की। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने इस बुरे सलूक का विरोध किया तो उसकी न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर फैला देगा। ये सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं!
क्या है पूरा मामला?घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने अपने परिवार को सारी आपबीती सुना दी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता हाल ही में बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के पापा एक प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर तैनात हैं।
पुलिस बयान में पीड़िता ने कहा कि ये अपराध 1 जनवरी से 12 जून तक चला। इसमें बांद्रा का एक लग्जरी होटल और अमेरिका में पांच महीने से ज्यादा का समय शामिल है। अधिकारी ने बताया कि कई बार मिलने के बाद आरोपी ने पीड़िता से बांद्रा के होटल में रूम बुक करने को कहा। बहाना था कि ‘जिंदगी की अहम बातें’ करनी हैं। पीड़िता ने रूम लिया, लेकिन वहां आरोपी ने उसका यौन शोषण कर डाला। अमेरिका जाने पर भी आरोपी ने वही घिनौना काम दोहराया।
धमकियां और मारपीट की हदएफआईआर के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी को दूसरी लड़कियों से शादी की बातें करते देखा। इस पर उसने विरोध किया, तो आरोपी भड़क गया। झगड़े में उसने पीड़िता को पीटा, गालियां दीं। ऊपर से धमकी दी कि न्यूड फोटोज वायरल कर देगा और उसे जिंदा जला देगा। ये सब सुनकर कोई भी डर जाएगा!
पीड़िता ने आखिरकार अपनी मां को सारी बात बताई। मां का भरोसा जीतने के बाद वो मुंबई पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (छल से यौन संबंध), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन ले लिया है और जांच चल रही है।
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत