कठुआ 01 मई . शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में ऑडियो-विजुअल एड्स के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ के शिक्षा विभाग ने आईक्यूएसी के सहयोग से कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पैंतीस से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ. रचना और डॉ. तेजिंदर कौर की देखरेख में आयोजित की गई. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं को उनके रचनात्मक प्रयासों के लिए बधाई दी और महत्वाकांक्षी शिक्षकों के बीच शिक्षण कौशल विकसित करने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने इसी तरह की गतिविधियों के आयोजन को भी प्रोत्साहित किया, जिससे छात्राएं विभिन्न शैक्षिक विषयों पर पोस्टर और व्याख्यान के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकें. डॉ. बहल ने बताया कि शिक्षण सहायक सामग्री व्याख्यानों को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो शिक्षण को पेशे के रूप में अपनाना चाहते हैं. सभी प्रतिभागियों को भागीदारी के प्रमाण पत्र दिए गए. औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तेजिंदर कौर ने प्रस्तुत किया.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
कुत्ते गाड़ी के टायर और खंबे पर ही पेशाब क्यों करते है, जानें यहाँ‟ 〥
IAS इंटरव्यू में पूछे गए अनोखे सवाल और उनके जवाब
रेलवे स्टेशन का हिंदी में सही नाम: IAS परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
बुरा समय हुआ समाप्त 71 साल बाद बना ऐसा राजयोग ये 5 राशिया बन जाएँगी करोड़पति जीवन बनेगा खुशहाल
800 करोड़ रुपये के IPO के लिए तैयार Corona Remedies, जानें इससे जुड़े सारे डिटेल्स