New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Bollywood सुपरस्टार सलमान खान के सऊदी अरब में दिए गए बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान सरकार ने उन पर कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया है. इसके लिए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान का नाम पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अधिनियम की चौथी सूची (Fourth Schedule) में शामिल किया गया है. इस सूची में शामिल किए जाने का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति पर कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने या प्रभाव डालने का संदेह जताया गया है, और उन पर सुरक्षा एजेंसियों की विशेष निगरानी रखी जाएगी.
क्यों भड़का पाकिस्तान?
दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान ने अपने संबोधन में कहा था — “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है.”
सलमान खान के इस बयान में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग इकाई के रूप में उल्लेख करने को लेकर पाकिस्तान सरकार नाराज़ हो गई. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने इसे देश की अखंडता पर हमला मानते हुए त्वरित कार्रवाई की.
बलूच नेताओं ने जताया समर्थन
जहां पाकिस्तान सलमान खान के बयान से बौखला गया है, वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी नेताओं ने उनके बयान का स्वागत किया है. उन्होंने सलमान खान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बलूचिस्तान की पहचान को स्वीकार किया. हालांकि अब तक सलमान खान या उनके किसी प्रतिनिधि की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बलूचिस्तान विवाद का पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान से आज़ादी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न होने के बावजूद यह इलाका आर्थिक रूप से पिछड़ा है. यहां चीन के CPEC प्रोजेक्ट्स का भी लगातार विरोध होता रहा है. विद्रोही समूह अक्सर पाकिस्तानी सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं.
You may also like

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!

अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते` ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप




