रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सवारी वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए. यह वाहन तमाड़ से बुंडू के ताउ मैदान में आयोजित आदिवासी जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए लोगों को लेकर आ रहा था. बुंडू के गोसाईडीह के समीप वाहन का टायर फट गया और वाहन पलट गया.
पुलिस के अनुसार, इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 लोग घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने पलटी हुई सवारी वाहन के नीचे फंसे हुए घायलों को निकालने में मदद की और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतकों की शिनाख्त ब्रजकिशोर मुंडा (35), रासBiharी मुंडा (45), डोमन सिंह मुंडा (48)और जगरनाथ सिंह मुंडा (55) के रूप में की गई है.
डीएसपी बुंडू ओम प्रकाश ने बताया कि Road Accident में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 लोग घायल है, सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कांके विधायक सुरेश बैठा और केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की रिम्स पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति

आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू

सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव

त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




