Next Story
Newszop

पानीपत: एसपी ने किया कई शाखाओं का औचक निरीक्षण, पाई गई कई खामियां

Send Push

पानीपत, 23 मई . एसपी भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे कार्यालय की प्रवाचक शाखा, सेना क्लर्क शाखा व सुरक्षा शाखा का औचक निरीक्षण किया. कमियां पाए जाने पर उनको दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की प्रवाचक शाखा, सेना क्लर्क शाखा व सुरक्षा शाखा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंन कार्यप्रणाली व रिकार्ड का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान शाखा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति, व्यवहार व कार्यक्षमता की भी समीक्षा की. प्रवाचक शाखा व सेना क्लर्क शाखा में रिकार्ड का अवलोकन कर इसे दुरूस्त रखने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा शाखा मे तैनात कर्मचारियों से विदेशी नागरिकों एवं पासपोर्ट व अन्य प्रकार की होने वाली पुलिस वेरिफिकेशन की कार्य प्रणाली का बारिकी से अवलोकन कर निर्देश दिए की सभी वेरिफिकेशन तय समय में पूरी करवाकर भेजे. आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. आमजन को मिलने वाली सभी प्रकार की सेवाओं को तय समय में पूरा कर उसका लाभ दे. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स भी उनके साथ मौजूद रहें.

/ अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now