धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के पहले सोमवार पर शहर में शिवमय वातावरण रहा। शहर से लगे हुए ग्राम रुद्री के महानदी स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अलसुबह से ही यहां पहुंचे गए थे। शिव मंदिरों में दिनभर भक्ति गीत गूंजते रहे। समीपस्थ गांवों के शिवमंदिरों में भजन पूजन का क्रम शाम तक चलता रहा।
बोलबम कांवरिया संघ की अगुवाई में शिवभक्त धमतरी से समूह में ग्राम रुद्री के रुद्रेश्वर मंदिर पहुँचे। रुद्री स्थित महानदी से जल लेकर भक्तों ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसके बाद शिवभक्त महानदी से जल लेकर रुद्री रोड गोकुलपुर मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी शिवभक्तों का जत्था रामबाग सदर मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा। यहां पर शिवभक्तों का कृत्रिम बारिश से स्वागत किया गया। इसके बाद शिवभक्तों की टोली बटुकेश्वर मंदिर में जल अर्पित कर नागेश्वर मंदिर पहुंचे।
महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, डीपेंद्र साहू, जागेश्वरी साहू, राकेश साहू, अनिल सालुंके, होरीलाल साहू, शत्रुघ्न पांडे सहित संघ के दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, गोपाल वाधवानी, मुकेश सुखवानी सहित अन्य मौजूद थे। भक्तों का जत्था इतवारी बाजार स्थित प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के महाकालेश्वर मंदिर, रिसाई पारा स्थित नागेश्वर मंदिर, हटकेशर वार्ड के नागदेव मंदिर, सोरिद, बठेना, पोस्ट आफिस वार्ड के शिव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में दिनभर भजन कीर्तन और दर्शन लाभ का सिलसिला चलता रहा। इसके पूर्व सोमवार को सुबह पांच बजे से ही बुढ़ेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए थे। सभी ने बारी-बारी से पहुंचकर जलाभिषेक किया, और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। बूढ़ेश्वर मंदिर के पुजारी चिंतामणी त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास भर मंदिर में सुबह और शाम को भोलेनाथ की विशेष आरती होगी। श्रावण मास में की गई पूजा का विशेष फल मिलता है, इसलिए बेलपत्र, धतूरा फल, कनेर के फूल से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें। इससे मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी
योगी सरकार की पुलिस लाेगाें पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है : रोशन
बालासोर : ओडिशा सरकार ने आंतरिक शिकायत समितियों के कामकाज की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खाˈ