लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . महापर्व छठ पूर्वी Uttar Pradesh के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एलआर कुमार ने Monday दोपहर को लोक भवन के मीडिया सेंटर में महापर्व को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि छठ महोत्सव 26 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को सुबह समाप्त होगा. यूपी के 22 जिलो में वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, खीरी, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, देवरिया, Prayagraj, लखनऊ, गाजियाबाद, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, कुशीनगर, अयोध्या, उन्नाव, गौतमबुद्धनगर आदि में छठ पर्व मनाया जाता हैं इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जोन व रेंज स्तर से स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की छह कम्पनी, दो प्लाटून, एसडीआरएफ की तीन टीमें व आरएएफ की पांच कम्पनी लगाई गई हैं. घाटों पर यात्रियों के आवागमन बढ़ने से सुरक्षा व यातायात सुगम बनाने के लिए विशेष बल लगाया गया है. यूपी 112 को अलग निर्देश जारी किए गए हैं. महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. घाटों की सफाई, पंडाल सेटअप व भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया है. इसके अलावा नदियों, तालाबों, जलाशयों पर प्रकाश, साफ-सफाई फोर्स तैनात की गई है. गोताखोरों को भी लगाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

28 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा, हनुमान चालीसा का पाठ करें

Samsung M17 रिव्यू: कैसा है 13 हजार से सस्ता Samsung का 5G फोन? यहां मिलेंगे सारे जवाब

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

2 लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी` करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ





