लखनऊ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
अलीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि मड़ियाव के रहने वाले आयुष सिंह प्रापर्टी डीलर है। शुक्रवार देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अलीगंज के एक होटल में गये थे। खाना-पीना खाने के बाद वह पार्किंग से अपनी कार निकाल रहे थे तभी कार सवार विवेक तिवारी, शिवम सिंह, अर्पित मिश्रा, रजत चौधरी और पांच अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। कार को तोड़फोड़ करके हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयुष की तहरीर पर चार नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी। इस मामले में रजत चौधरी और विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के विरोध में आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
इस स्मॉलकैप कंपनी को गौतम अडानी से मिला ₹236 करोड़ का प्रोजेक्ट, FII भी खूब खरीद रहे, 5 साल में 5,400% का मल्टीबैगर रिटर्न
भारत के साथ मैच पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स क्या कह रहे हैं?
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
संडे ऑन साइकिल : बाइचुंग भूटिया ने बढ़ाया जोश, देशवासियों को फिट रहने की सलाह
तेजस्वी यादव ने दिखाया पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की बदहाली का सच, पूछा सवाल- सुविधाएं क्यों नहीं?