अररिया, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर अररिया जिला पुलिस की ओर से लगातार सुरक्षात्मक सभी उपाय किए जा रहे हैं.
चुनाव को निर्भीक, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने को लेकर अररिया जिला के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर स्थित थाना पुलिस और एसएसबी जवानों के द्वारा शुक्रवार की रात्रि को संयुक्त रूप से रात्रि गश्ती की गई. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सीमावर्ती थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधिकारी रात्रि गश्ती में शामिल हुए और भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान के दिन मतदान करने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित किया.
संयुक्त गश्ती का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखना, उन पर रोक लगाना तथा क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना था. इसके अलावा जिला में चुनाव को लेकर बनाए गए 90 से अधिक चेकपॉइंट पर भी रात में विशेष जांच अभियान के तहत रात में निकलने वाले वाहनों की जांच की गई.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी

ध्वजारोहण के निमित्त राम जन्मभूमि परिसर को तैयार करने का द्रुत गति से चल रहा है कार्य

15 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र के पान बरेजा में उद्यान विभाग देगा 75 हजार का अनुदान : डॉ वीरेंद्र सिंह

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल





