Next Story
Newszop

एडवाइजरी : आईपीएल के टिकट अधिकृत वेबसाइट या अधिकृत केंद्रों से ही खरीदें : डीजी प्रियदर्शी

Send Push

जयपुर, 9 अप्रैल . वर्तमान में जारी आईपीएल मैच के शुरू होते ही साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. मैच के टिकट अधिकृत वेबसाइट एवं अधिकृत केंद्रों से ही खरीद कर स्कैम से बचे.

पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट मैच का 18वां संस्करण चालू है. साइबर अपराधी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री एवं आईपीएल संबंधी जानकारी तथा मैच की लोकप्रियता का फायदा उठाकर विभिन्न स्कैम पेज की मदद से लोगों से ठगी कर रहे हैं.

ऐसी होती है ठगी

फर्जी वेबसाइट और ऐप से ठग टिकट बुकिंग, फैंटेसी लीग या अन्य आकर्षक ऑफर का दावा कर व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुरा लेते हैं, साथी पैसे ऐंठ नकली टिकट थमा देते हैं

सोशल मीडिया के जरिए फर्जी ऑफर देकर सस्ते टिकट या अन्य पुरस्कार जीतने का दावा किया जाता है.

आईपीएल टिकट बुकिंग या अन्य जानकारी के लिये ऑनलाइन सर्च में मिले फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर ठग पीड़ितों से उनकी यूपीआई या बैंक डिटेल्स मांग कर उनके खाते खाली कर देते हैं.

इसके अलावा ईमेल और व्हाट्सएप पर नकली टिकट या आईपीएल से संबंधित फर्जी ऑफर भेज और मैच में सट्टा लगाने का लालच देकर ठगी की जाती है.

एडवाइजरी

आईपीएल टिकट या किसी भी संबंधित गतिविधि के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइटों और मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें.

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अविश्वसनीय स्रोत से प्राप्त डाउनलोड करें. ऑनलाइन टिकट के बारे में जानकारी लेते समय लुभावने ऑफर के झांसे में ना आये. अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी को भी साझा न करें.

डीजी प्रियदर्शी ने बताया कि फर्जी लिंक, वेबसाइट या स्कैम पेज की सूचना साइबर मिलने पर या ठगी का शिकार होने पर तुरन्त हेल्प लाईन नम्बर 1930, साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल एवं निकटतम पुलिस स्टेशन / साइबर पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए.

—————

Loving Newspoint? Download the app now