वाराणसी,10 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आगामी वाराणसी दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मुझे हमेशा वाराणसी में विकास कार्यों को नई गति देने की प्रेरणा मिलती रही है. इसी कड़ी में कल सुबह (11 अप्रैल) करीब 11 बजे वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे. वहीं, यूपी की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री काशी से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की सौगात पूर्वांचल को देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग ढाई घंटे का प्रवास करेंगे. प्रधानमंत्री राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
हाईनान एफटीए वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव
बिहार के बांका में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम नहीं कर रही केंद्र सरकार : सचिन पायलट
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, कोच ने दी चोट की जानकारी
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..