देहरादून, 13 अप्रैल . भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने डॉ. आंबेडकर को सामाजिक न्याय, समता और मानवाधिकारों का प्रतीक बताया.
राज्यपाल ने अपने जारी संदेश में कहा कि डॉ.आंबेडकर के विचार और उनका जीवन-दर्शन आज भी हमें एक समरस, समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती’ की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि सामाजिक न्याय के लिये डॉ. अम्बेडकर का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समभाव को मजबूत बनाने वाला संविधान दिया.
उन्हाेंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने दलित एवं वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उन्हें समाज में बराबरी का हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाबा साहब ने संविधान की संरचना में उल्लेखनीय योगदान देते हुए दलितों व कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने में प्रभावी पहल की है.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
बीजेडी में वक्फ कानून पर विवाद, रणेंद्र प्रताप स्वैन ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र
'इंडिया' ब्लॉक संविधान को रखता है जेब में, एनडीए दिल में : सुधांशु त्रिवेदी
उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बेचने का मामला, दो गिरफ्तार
सैफ अली खान पर चाकू से हमले के आरोपी की गिरफ्तारी और चौंकाने वाले खुलासे
कुमुदिनी लाखिया: कथक को नई लय देने वाली मशहूर नृत्यांगना