पूर्वी सिंहभूम, 21 अप्रैल . झारखंड के पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा में करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह की रविवार देररात गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव एक खेत में मिला है. घटनास्थल से देशी पिस्तौल और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. हत्या की खबर फैलते ही क्षत्रिय समाज और करणी सेना से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने डिमना चौक को जाम कर दिया. इस प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पूरी तरह से ठप हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार दिन में विनय सिंह के परिजनों ने एमजीएम थाना प्रभारी को सूचना दी थी कि वह लापता हैं और उनका मोबाइल बंद आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान बालीगुमा से कुछ आगे एक खेत में उनका शव बरामद हुआ. शव के पास एक देशी पिस्तौल, शराब की बोतलें ,उनका वाहन और कुछ अन्य संदिग्ध सामान मिला. इससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या की साजिश कहीं और रची गई . हालांकि पुलिस खुदकुशी के एंगल पर भी जांच कर रही है.
हत्या के पीछे की मंशा, घटनास्थल का चयन, और विनय सिंह जैसे प्रभावशाली व्यक्ति का खेत में पहुंचना यह सब पुलिस के लिए अनुसंधान का विषय है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, हत्या की सूचना फैलते ही करणी सेना, क्षत्रिय समाज और अन्य समुदायों के लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने डिमना चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्या में शामिल आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन के कारण एनएच -33 पर लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. रात लगभग एक बजे पुलिस अधिकारियों के समझाने और अपराधियों के जल्द पकड़ने का अश्वासन देने पर जाम हटा.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से बरामद सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
PM Kisan Yojana: जाने कब जारी हो सकती हैं पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, डेट आ चुकी हैं....
जयपुर के इस 190 साल पुराने महल में रुकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, यहां जाने शाही दावत से लेकर घूमने तक पूरा शेड्यूल
इशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की नई सीरीज 'द रॉयल्स' का प्रमोशन शुरू
केंद्रीय कर्मचारियों के DA एरियर्स पर सरकार का नकारात्मक रुख
इतिहास के पन्नों में 22 अप्रैलः स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी सबके लिए जरूरी