Top News
Next Story
Newszop

गुरुग्राम में काम करने के लिए मिली बेहतरीन टीम: निशांत यादव

Send Push

-उपायुक्त कार्यालय ने डीसी निशांत कुमार को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 6 नवंबर . आमजन की समस्याओं का निराकरण के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को सदैव तत्पर रहना चाहिए. उपायुक्त कार्यालय पर लोगों का भरोसा होता है. यह विश्वास हमें कायम रखना है. यह बात उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों की ओर से सम्मान समरोह में कही.

राजधानी चंडीगढ़ में उपायुक्त के तौर पर स्थानांतरित हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम में उनके कार्यकाल की सफलता का श्रेय उनकी पूरी टीम को जाता है. उन्हें यहां साथ काम करने के लिए एक बेहतर टीम मिली, जिसके सहारे उन्होंने प्रत्येक कार्य का सरलता से निपटान किया, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों ना हो. उन्होंने कहा कि उपायुक्त एक पद है, जिस पर आम जनता का असीम भरोसा कायम है.

उपायुक्त के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम काम कर रही होती है. इसलिए किसी भी कार्य की सफलता अकेले एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी टीम की होती है. उनको खुशी इस बात की है कि गुरुग्राम जिला में उनको काम करने के लिए एक सकारात्मक माहौल मिला. इस जिला की यादों और कार्य अनुभव को वे हमेशा अपने साथ सहेज कर रखेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि करीब पौने तीन साल के कार्यकाल में उनके समक्ष कुछ बड़ी चुनौतियां सामने आईं, जिनका सामना प्रशासकीय टीम के साथ मिलकर किया गया. वे इस टीम में शामिल हर एक कर्मचारी व अधिकारी की खुले दिल से सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संतुलित व्यवहार रखें और खासतौर से अपने परिवार व सेहत की ओर भी ध्यान दें.

एसडीएम रविंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव एक सौम्य एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं. उन्हें कठिन से कठिन परिस्थितियों में उनका सहयोग मिला. नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने कहा कि उपायुक्त ने एक पारिवारिक वातावरण कायम रखते हुए अधिकारियों को जो स्नेह दिया है, वह काबिले तारीफ है. डीआरसीएस लोकेश यादव ने कहा कि उपायुक्त की कार्यशैली शुरू से ही प्रेरणादायी रही है.

डीआरओ नरेश कुमार ने कहा कि उपायुक्त की मिलनसारिता का ही परिणाम है कि कार्यालय के सभी कर्मचारी उनके साथ अपनत्व महसूस करते हैं. इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में लेखा अधिकारी किरण सिंह, अधीक्षक रजनीश गोयल, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, पीए सुधीर यादव, नाजिर मोहित, विकास बूरा इत्यादि मौजूद रहे.

हरियाणा

Loving Newspoint? Download the app now