Next Story
Newszop

कन्नौज: टाँड़ पर गद्दे के नीचे छिपा मिला जिला बदर सपा नेता कैश खां, गिरफ्तार

Send Push

कन्नौज, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला बदर किए गए सपा नेता को उसके मोहल्ले से अरेस्ट किया गया है। जिला बदर होने के बाद सपा नेता उसी मोहल्ले में चचेरे भाई के घर पर छुप कर रहता था। बुधवार को पुलिस को इसकी भनक लगी तो उसके चचेरे भाई के घर पहुंची। घर की तलाशी ली तो वह नहीं मिला। इसी बीच किसी पुलिसकर्मी की नजर घर के टांड़ पर रखे गए गद्दे पर पड़ी। एक पुलिसकर्मी ने कुर्सी पर चढ़कर जैसे ही गद्दा हटाया, सपा नेता वहां लेटा हुआ मिला। पुलिसवालों ने उसे नीचे उतारा, फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस सपा नेता को गाड़ी में बैठाकर ले गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के वालापीर मोहल्ले के रहने वाला कैश खां समाजवादी पार्टी में जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुका है। बताया जाता है कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव का करीबी है। दबंग सपा नेता के खिलाफ कई मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं। इसके चलते उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई 28 जुलाई को की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उसे छह महीने के लिए जिला बदर किया था। इसके बाद से वह भूमिगत हो गया।

बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सपा नेता अपने मोहल्ले में ही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ 11 बजे के करीब उसके चचेरे भाई के घर दबिश दी। पूरे घर की तलाशी ली लेकिन वह नहीं मिला। खाली हाथ लौट रही पुलिस टीम के एक सिपाही की नजर घर के टांड़ पर रखे गद्दा पर गई। एक पुलिसवाले ने कुर्सी पर चढ़कर उस गद्दे को हटाया। सब हैरान रह गए। जिला सपा नेता गद्दा ओढ़कर लेटा हुआ था। पुलिस ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और अरेस्ट कर कोतवाली ले गई। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि कैश खां के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। डीएम के आदेश पर 28 जुलाई को उसे जिला बदर किया गया था, लेकिन वह मोहल्ले में ही छिपा हुआ था। मुखबिर से पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके आधार पर दबिश देकर उसे अरेस्ट कर लिया गया।

–सपा मुखिया अखिलेश यादव जा चुके हैं कैश खां के घर

सपा नेता कैश खां के पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से करीबी सम्बन्ध हैं। 25 जुलाई को कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव वालापीर मोहल्ला स्थित कैश खां के घर पर भी गए थे। यहां करीब 15 मिनट तक वह रुके और कैश खां का हालचाल जाना। इसके बाद वह वहां से रवाना हो गए। कैश खां की अखिलेश और डिंपल यादव के साथ उसकी कई तस्वीरें हैं।

–6 जनवरी को मैरिज हॉल पर चला था बुलडोजर

सपा नेता कैश खां पर दबंगई के बल पर मोहल्ले के ही एक प्राचीन मंदिर पर कब्जा करने के आरोप हैं। एक मस्जिद की जमीन कब्जाने को लेकर भी वह विवादों में रहा। 6 जनवरी को सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर बुलडोजर चला था। मैरिज हाल के अवैध कब्जे को तोड़ा गया था हालांकि, छज्जा तोड़ने और गेट हटवाने तक ही ये कार्रवाई सीमित रही।

अफसरों का दावा है कि सपा सरकार में अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण करवा लिया था। दबंगई और अफसरों की मिलीभगत के चलते सड़क के ऊपर ही लेंटर डालकर गेट लगा लिया। पीडब्लूडी और नगर पालिका की ओर से नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद उसने कब्जा नहीं हटाया।

(Udaipur Kiran) झा

Loving Newspoint? Download the app now