तेहरान, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईरान के जाहेदान में आतंकवादियों ने आज सुबह न्यायिक भवन पर हमला किया। इस हमले में पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने ली है।
ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ की खबर के अनुसार, देश के न्यायिक सूचना केंद्र ने पुष्टि की कि शनिवार सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जाहेदान में सिस्तान और बलूचिस्तान की प्रांतीय न्यायपालिका पर हमला किया। अधिकारियों ने सूचित किया है कि इस हमले में पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय न्यायपालिका परिसर में सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में तीन आतंकवादी मारे गए। जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पश्तो भाषा के ऑनलाइन समाचार नेटवर्क ‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ की खबर में बताया गया है कि शनिवार सुबह लगभग 8:50 बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने जाहेदान की आजादी स्ट्रीट स्थित अदालत भवन पर हमला किया। हमलावर सीधे जजों के कार्यालयों में गए और वहां गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई न्यायिक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मारे गए या घायल हो गए।
हमले के तुरंत बाद, जैश अल-अदल ने संक्षिप्त बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और इसे ऑपरेशन जस्टिस एंड बास्क नाम दिया। उसने दावा किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य बलूच नागरिकों के खिलाफ न्यायिक उत्पीड़न का जवाब देना है। बयान में कहा गया कि यह हमला फिदाईयान अदल-ए-इलाही नामक एक समूह ने किया।
द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, इस हमले के कुछ ही देर बाद अदालत भवन पर दूसरा हमला हुआ। इस दौरान मोर्टार और हथगोले दागे गए। इस बीच, तेज धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दी। जादेहान शहर के अलग-अलग हिस्सों से धुआं उठता देखा गया।
———-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
झालावाड स्कूल हादसे से मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटा-बेटी की गई है जान, सूना हुआ आंगन
दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज