विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की। सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी।
लगातार तीन हार के बाद पटना ने जीत का स्वाद चखा, वहीं लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मैच में पटना के लिए अयान लोचन 21 अंकों के साथ हीरो बने, जबकि कप्तान समेत कोई अन्य खिलाड़ी पल्टन के लिए खास असर नहीं दिखा सका। स्टार रेडर असलम इनामदार तो खासतौर पर फ्लॉप रहे, जिन्हें अयान ने अकेले छह बार आउट किया।
मैच की शुरुआत से ही पटना ने दबदबा बना लिया था। शुरुआती पांच मिनट में ही अयान ने लगातार अंक जुटाकर पल्टन को आलआउट किया और स्कोर 10-3 कर दिया। हाफटाइम तक पटना 27-10 से आगे था। दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की मजबूती ने बढ़त और मजबूत कर दी।
हालांकि आखिरी मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पटना की ओर से डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अयान ने अपने करियर का यादगार प्रदर्शन करते हुए मैच का पासा पलट दिया।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
देश की इस` मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
जबलपुरः श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग
Nepal Turmoil: 19 की मौत और 300 से ज्यादा के घायल होन के बाद नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन वापस लिया, प्रदर्शनकारी अब भ्रष्टाचार के खिलाफ डटे
सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भत्ता बढ़ाया
समाजवादी पार्टी ने नल चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा