नई दिल्ली, 19 अप्रैल . उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर घायल हैं. अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीम पहुंची. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियाें काे माैके पर भेजा गया. वहीं मलबे में फंसे लोगों काे निकालने के लिए एनडीआरएफ काे
बुलाया गया है. बचाव कार्य अभी जारी है.
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल संदीप लांबा ने बताया कि मलबे से बाहर निकाले गए 14 लोगों में से 4 की मौत हो गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. मलबे में 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. वहीं मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना पर प्रत्यक्षदर्शी रशीद ने बताया कि यहां दो पुरुष, दो महिलाए, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं. वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. रसीद ने बताया कि चार मंजिला इमारत में करीब 25 लोग रहते थे. कुछ लोगों को
स्थानीय लोगों ने पहले ही निकाल लिया था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की सामने आई और मेरठ के चौकी इंचार्ज की अश्लील तस्वीर का राज खोल गई ⑅
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⑅
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅