मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासित अली गांव का 18 वर्षीय अजमत शेख सोमवार शाम कुशियारा फाल पार करते समय लापता हो गया। घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुटकर उसकी तलाश में लग गए।
अजमत अपने सात दोस्तों के साथ कुशियारा फाल घूमने गया था। शाम करीब सात बजे वह अपने पांच साथियों संग नदी पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी पार करते समय वह अचानक बीच से ही लौटने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पहुंचकर वह नजरों से ओझल हो गया। उसके एक साथी के पास टॉर्च थी, जिससे पीछे देखने पर अजमत दिखाई नहीं दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शोरगुल मच गया। आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान में जुट गए। रानीबारी सहित अन्य गांवों से भी लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है, जबकि स्थानीय लोग लगातार उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ये मेरा भाई! इसने किया मुझे प्रेग्नेंट फिर चुटकी-चुटकी सिंदूर से भरी मांग, मंदिर में किया शर्मनाक खुलासा, वीडियो देख खड़े हो जायेंगे रोंगटेˈ
क्रिकेट के ओलंपिक शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा शुरू और किस दिन खेले जाएंगे मेडल मैच, भारत है गोल्ड का दावेदार
Government scheme: डाकघर की इन दो योजनाओं में मिलती है 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दर, कर दें निवेश
पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बरसात से तबाही, 15 की मौत
(अपडेट) बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया