Next Story
Newszop

सोनीपत:पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

Send Push

image

सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बुधवार को एक बड़ी वारदात होने से बच गई। बदमाशों

और एंटी गैंगस्टर यूनिट के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,

जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।

एंटी

गैंगस्टर यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद प्याऊ मनिहारी स्थित शराब

ठेके पर तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की।

असफल होने पर उन्होंने फायरिंग की और मौके

से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एंटी गैंगस्टर यूनिट सक्रिय हो गई और आरोपियों का पीछा

किया। खेवड़ा गांव के नजदीक खेतों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान

आरोपी हरकेश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस कार्रवाई में हरकेश के पैर

में गोली लगी। घायल आरोपी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो अन्य आरोपी सूर्य

प्रताप सिंह उर्फ सूरज और सोनू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस

जांच में सामने आया कि हरकेश उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है और उस पर

लूट, चोरी व हत्या प्रयास के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से

छूटकर बाहर आया था और दोबारा वारदातों में सक्रिय हो गया था।

पुलिस रिकॉर्ड में वह

25 हजार का इनामी बदमाश है।

गिरफ्तार

आरोपी सूर्य प्रताप मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर जिले का निवासी है और सोनीपत में

वेल्डिंग मशीन चलाने का काम करता है। वहीं सोनू यूपी के रामपुर का रहने वाला है और

नाथूपुर इंडस्ट्री एरिया में हाइड्रा मशीन चलाता है। दोनों पर पहले कोई मुकदमा दर्ज

नहीं है।

एंटी

गैंगस्टर यूनिट ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और घटना में इस्तेमाल

बाइक बरामद की गई है। तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now