औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया में विवेकानंद श्रीकृष्ण सहार गौशाला में इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप गोपाष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. गौ-सेवा और गौ-रक्षा को समर्पित इस अवसर पर गौशाला परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार तनेजा, सुरेश कुमार तनेजा (दिल्ली) तथा अनूप कुमार (जिला प्रचारक, औरैया) हाेंगे. गौशाला प्रबंधन समिति ने बताया कि इस बार आयोजन को और अधिक भव्य व पारंपरिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
महोत्सव में प्रातः काल गायों की पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और भक्तों द्वारा गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु गोमाता को तिलक लगाकर, सींगों को सजाकर, माला पहनाकर उनका पूजन करेंगे. इसके उपरांत गायों को गुड़, हरा चारा, रोटी और अन्य पौष्टिक आहार खिलाया जाएगा.
गौशाला समिति के पदाधिकारियाें ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिन लोगों ने गोसेवा में विशेष योगदान दिया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे. पदाधिकारियाें ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन सहार क्षेत्र में भक्तजन गौशाला पहुंचकर गौ-सेवा और गौ-रक्षा का संकल्प भी लेंगे.
———————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

Health Tips: करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, आज से ही कर दें शुरू

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सी फूड से जुड़े शेयरों में आया उछाल

Sanitary Pads: क्या सैनिटरी नैपकिन के लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Renault Duster की धमाकेदार वापसी, भारत में 26 जनवरी को होगी लॉन्च, Creta समेत इन गाड़ियों को देगी टक्कर

श्रेयस अय्यर की सेहत के लिए छठ पूजा के समय प्रार्थना करती हुई नजर आईं सूर्यकुमार यादव की मां, देखें वायरल वीडियो




