-मुख्यमंत्री नीतीश ने दुर्घटना पर जताया शोक
पटना, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान में 11 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने
बिहार के प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी
वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुयी टक्कर में 11 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक बड़े सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। हादसे के वक्त सभी गंगा स्नान के बाद लौट बिहार रहे थे, तभी उनकी की बस एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। यह हादसा पूर्व बर्धमान जिले में हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
वशिष्ठ पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार
सेहत के लिए जरूरी हैं A, B, C, D… Z: याद करें और बदलें जिंदगी
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Blood Boosting Ayurveda : खून को शुद्ध करने का देसी तरीका, आजमाएं और देखें कमाल!
The secret of Glowing skin: कच्चा दूध आपके चेहरे के लिए है प्रकृति का वरदान, जानें फायदे