रीवा, 1 मई . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की. उन्होंने जल संरक्षण के सभी कार्यों को 5 मई तक अनिवार्यत: प्रारंभ करने तथा लक्ष्य अनुरूप कार्यों की साप्ताहिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने कार्ययोजना में शामिल खेत तालाब, अमृत सरोवर सहित अन्य जल संरक्षण के कार्यों की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नियत समय सीमा में कार्य प्रारंभ न होने व टीएस व एएस जारी न होने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के एक माह पूर्ण होने पर भी एंबित एएस और टीएस पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि 31 मई तक कोई कार्य लंबित न रहे. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित जवा जनपद के उपयंत्री जयशंकर पटेल की संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत के मनरेगा प्रभारी को सतत मानीटरिंग करने तथा जनपद के एपीओ को एक-एक कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत रहने के निर्देश दिए. उन्होंने वृक्षारोपण के लिए कम्युनिटी पौधारोपण हेतु स्थल चिन्हित करने तथा बोरवेल रिचार्ज के सोकपिट पूर्ण किए जाने के निर्देश बैठक में दिए. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चिन्हित कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आद्योगिक इकाईयों में 15 मई तक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न बनाने वाली इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें.
कलेक्टर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है. इसमें शामिल सभी विभाग जल संरक्षण की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहें. प्रत्येक दिन के कार्य की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर अच्छे फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराएं. जनसम्पर्क अधिकारी जल संरक्षण की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अभियान के तहत नहरों की साफ-सफाई और सुधार का कार्य प्राथमिकता से कराएं. वन मण्डलाधिकारी जल गंगा अभियान के दौरान वन क्षेत्र के जल स्रोतों की साफ-सफाई, स्टापडैम, चेकडैम तथा अन्य जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण कराएं. वृक्षारोपण की भी पूरी तैयारी कर लें. बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
20 लाख के गहने ऑटो में भूल गया शख्स। गरीब ऑटो ड्राइवर के मन में नहीं आया लालच। सबकुछ लौटा दिया 〥
क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है भूत ? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है 〥
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥
वह क्या है जो पत्नी कभी पति को नहीं दे सकती? बंदे के जवाब ने लूट ली महफिल 〥