कोरबा/जांजगीर चांपा, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नैला में बीती देर रात एक खाद व्यापारी से 8 लाख रुपये से अधिक की लूट की वारदात हुई है। घटना नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लॉज के पास की है, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को गिराकर और कट्टा अड़ाकर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी अरुण अग्रवाल शनिवार की देर रात अपनी स्कूटी से घर जा रहा था, इसी बीच जब बालाजी लॉज के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे गिराया और कट्टा अड़ाकर बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 8 लाख रुपये से अधिक की राशि थी। सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और व्यापारी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह घटना वार्ड नंबर 3 के सामुदायिक भवन के पास हुई है, जो वीवीआईपी वार्ड माना जाता है। इस वार्ड में पूर्व विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल का घर है और वर्तमान विधायक व्यास कश्यप रहते हैं।
एसपी विजय पांडेय ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे खुद मौके पर पहुंचे थे और बदमाशों की पतासाजी के लिए पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो