जयपुर, 5 मई . जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित रंगरीत कला महोत्सव में पारंपरिक चित्रकारी का लालित्य कला प्रेमियों को देखने को मिल रहा है. सोमवार को ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने महोत्सव में शिरकत कर कलाकारों के हुनर और जवाहर कला केन्द्र के प्रयास को सराहा. इस मौके पर उन्होंने कला शिविर में चित्रों को तैयार कर रहे कलाकारों से मुलाकात की और कहा कि, “देश के हर कोने से आए कलाकारों की कला देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुई हूं. यह कलाकार पारंपरिक कला को समकालीन रूप देकर अद्भुत कार्य कर रहे हैं.“
इस दौरान केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने उन्हें जेकेके के विभिन्न सांस्कृतिक व कलात्मक स्थलों का भ्रमण कराया और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी और केंद्र के सांस्कृतिक योगदानों और उसकी गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने केंद्र के रंगायन व कृष्णायन सभागार, मध्यवर्ती, शिल्पग्राम, पुस्तकालय व कला दीर्घा का भ्रमण किया और यहां की स्थापत्य व सुविधाओं की सराहना की.
—————
You may also like
भाजपा के ट्रेनिंग कैंप पर अशोक गहलोत का आया बयान, कहा - मानेसर कांड का जिक्र...
मौलाना अरशद बोले- पानी रोकना गलत, भाजपा बोली - वह खून बहाएं और हम पानी भी ...
The White Lotus के सितारों के बीच फिर से बनी दोस्ती
पलक तिवारी ने साझा की अपने पूर्व प्रेमी के साथ स्कूल में बिताए रात के अनुभव
मुकेश छाबड़ा दिल्ली में शुरू कर रहे एक्टिंग वर्कशॉप, बोले- आप रियल रहें, स्क्रिप्ट को समझें, किसी की नकल न करें