Next Story
Newszop

कनाडियन ओपन: पहले राउंड में जीत के साथ बाउचर्ड का संन्यास टला

Send Push

राडुकानू और ओसाका भी दूसरे दौर में पहुंचीं

लॉस एंजेल्स, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनाडियन ओपन के पहले राउंड में सोमवार को घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए कनाडा की युजिनी बाउचर्ड ने कोलंबिया की एमिलियाना अरांगो को 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर अपने संन्यास की योजना को फिलहाल टाल दिया। पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 बाउचर्ड ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी होगा। लेकिन इस जीत के बाद उन्होंने अपने फैसले में एक शर्त जोड़ दी।

मैच के बाद कोर्ट पर दिए इंटरव्यू में बाउचर्ड ने कहा, “अगर मैं यह टूर्नामेंट जीतती हूं, तो रिटायर नहीं होंगी।”

यह उनका इस साल का दूसरा सिंगल्स मुकाबला था। उन्होंने पहला सेट दमदार फोरहैंड विनर से जीता, लेकिन दूसरे सेट में लगातार अनफोर्स्ड एरर के चलते अरांगो ने वापसी की। निर्णायक सेट में बाउचर्ड ने 3-1 की बढ़त बनाई और फिर एक शानदार वॉली लगाकर 4-1 की लीड हासिल की। 31 वर्षीय वाइल्डकार्ड बाउचर्ड अब दूसरे दौर में 17वीं सीड स्विट्ज़रलैंड की बेलिंडा बेनसिच से भिड़ेंगी।

राडुकानू और ओसाका भी अगले दौर में

ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने रोमानिया की एलेना गैब्रिएला रुस को 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। मैच के बाद राडुकानू ने कहा, “किसी करीबी खिलाड़ी के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है। खुश हूं कि मैं उस भावनात्मक पहलू को अलग रख सकी।”

जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने कनाडा की क्वालिफायर आरियाना आर्सेनेल्ट को 6-4, 6-2 से हराया। अब वह दूसरे दौर में रूस की 13वीं सीड ल्युडमिला समसोनोवा से भिड़ेंगी।

पुरुष वर्ग में वॉल्टन और करेनो बुस्टा की जीत

टोरंटो में खेले जा रहे पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन ने फ्रांस के बेंजामिन बॉन्ज़ी को 4-6, 6-0, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जहां अब उनका सामना टॉप सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्टा, जो 2022 में इस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे थे, ने भी शानदार वापसी करते हुए लियाम ड्रैक्सल को 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।

इस बीच टूर्नामेंट से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है, जिनमें विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका, जानिक सिनर, कार्लोस अल्कारेज़, नोवाक जोकोविच और जैक ड्रेपर शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now