भागलपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । वोटर अधिकार यात्रा की लोकप्रियता से घबराकर डरपोक और कायर भाजपा ने पटना में सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया, जिसमें हमारे कार्यकर्ता घायल हुए हैं। राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिलता हुआ देख भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उक्त बातें शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने भागलपुर में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के इन हमलों से हम न तो डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे। ये काफिला ऐसे ही बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि लाखों लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरू की गई इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह वोट और मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई है और भाजपा इस समर्थन से डरी हुई है, इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए वे इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी लड़ाई मतदाताओं के लिए है। हम इस बात को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करेंगे कि गुजरात से मतदाताओं से यहां लाकर पंजीकृत किया जाए और बिहार के मतदाताओं का नाम काटा जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार पक्षपाती रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाली देने वाला भाजपा का ही कार्यकर्ता है। भाजपा वाले अपने राजनीतिक फायदा के लिए इस तरह का घृणित कार्य करते रहे हैं। इनका इतिहास ही यही है। यहां तक प्रधानमंत्री के द्वारा भी समय समय पर दिए गए बयान भी पब्लिक डोमेन में है। प्रधानमंत्री ने खुले मंच से कांग्रेस की विधवा, 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, जर्सी गाय, सुर्पनखा जैसे घृणित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में गाली देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। भाजपा वाले सबसे अधिक गाली देने वाले नेताओं को सम्मानित करते हैं। जनता सब देख रही है। समय पर इन्हें जवाब भी मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब