उज्जैन, 29 अप्रैल . पहलगाम में गत दिनों हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को उज्जैन के मोहन नगर चौराहे पर हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर बिछाकर चप्पलों से पीटकर विरोध जताया.
संस्कृति रक्षा मंच के शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि उज्जैन-कोटा मार्ग पर माताजी के मंदिर के पास चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक झंडा सड़क पर बिछाकर उसके ऊपर से गाड़ियां निकालकर अपना आक्रोश जताया है. पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है. जिस प्रकार पूरा देश पाकिस्तान को अपने पैरों तले कुचलने के लिए तैयार है, उसी भावना से आज हमने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर रखकर उस पर चप्पल मारी और पैरों से रौंदा.
तोमर
You may also like
दिल्ली ने कोलकाता को 204/9 पर रोका, स्टार्क ने झटके तीन विकेट
Passenger Bus Overturns in Chittorgarh While Attempting Overtake; Five Injured
खुद को आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं अखिलेश : डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
राहुल गांधी हैं फ़सली और नकली हिन्दू : दिनेश प्रताप सिंह
दलाई लामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री को भेजा बधाई पत्र