जलपाईगुड़ी, 08 अप्रैल . व्यक्ति का शव घर के पास एक पेड़ से लटकता मिला है. घटना मंगलवार सुबह राजगंज ब्लॉक के संन्यासिकटा ग्राम पंचायत के भुंडारुगछ गांव में घटी है. मृतक का नाम सैफर अली (45) है. वह चावल का व्यापारी थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवर सुबह सैफर काम के लिए घर से निकला था. कल रात तक घर न लौटने पर परिवार के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश शुरू किया, लेकिन कोई खोज खबर नहीं मिला. सुबह उनका शव उनके घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. परिवार के सदस्यों को समझ में नहीं आ रहा कि सैफर ने ऐसा क्यों किया. इधर, खबर मिलते ही राजगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
हिमाचल में हिमकेयर योजना की विफलता: कैंसर मरीज की मौत पर उठे सवाल
सुबह के नाश्ते का सही समय: जानें क्यों है यह महत्वपूर्ण
ग्वालियर में पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, सोशल मीडिया पर किया था वीडियो शेयर
इसराइल ने बताया जंग के बाद ग़ज़ा में क्या होगी सेना की भूमिका
दैनिक राशिफल : विष्णु पुराण से लेकर गीता तक में है इस योग पर चर्चा, यहाँ आप भी जानें