एम्स्टलवेन (नीदरलैंड्स), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोपीय दौरे पर गई भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। वागेनर स्टेडियन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए मनींदर सिंह और उत्तम सिंह ने गोल किए, लेकिन दुनिया की पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने अंततः जीत हासिल कर ली।
भारत ‘ए’ टीम को इस दौरे पर लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है, जबकि इससे पहले टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।
मैच के बाद भारत ‘ए’ टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, “इस दौरे की शुरुआत हमने तीन बेहतरीन जीतों के साथ की थी, लेकिन अब हमें दो करीबी मुकाबलों में हार मिली है। हमें पहले से पता था कि जैसे-जैसे दौरा आगे बढ़ेगा, चुनौतियां और प्रतिस्पर्धा कड़ी होती जाएगी। हम हर मैच से कुछ न कुछ सीख रहे हैं और आगे के मुकाबलों की तैयारी कर रहे हैं।”
भारत ‘ए’ टीम अब अगले मैच के लिए एंटवर्प (बेल्जियम) रवाना होगी, जहां वह 17 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे बेल्जियम से भिड़ेगी। इसके बाद टीम 18 जुलाई और 20 जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतिम दो मुकाबले खेलेगी और फिर भारत वापसी करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
क्या हवाई जहाज़ अब पहले से ज़्यादा हादसों का शिकार हो रहे हैं?
Weather Alert : राजस्थान में अगले 48 घंटे भारी! विभाग ने इन 28 जिलों में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, अबतक 18 लोगों की मौत
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, साइबर क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता
आज किस मूलांक पर बरसेगी किस्मत की कृपा? मूलांक 7 को मिलेगा भाग्य का साथ, 5 वालों को रहना होगा सतर्क, वीडियो में देखे 16 जुलाई का अंक राशिफल
मजेदार जोक्स: बेटे को फोन देखता देख मां बोली