अगली ख़बर
Newszop

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक

Send Push

जौनपुर,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वें दीक्षांत समारोह छह अक्तूबर को है. इसकी अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी पटेल करेंगी. इसकी तैयारी बैठक को लेकर कुलपति ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली.छात्रों को दिए जाने वाले पदक के बारे में जानकारी देते हुए कुल सचिव केश लाल ने बताया कि पीयू विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 444 शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी. इनमें 291 पुरुष और 155 महिलाएँ शामिल हैं. शोध उपाधियों के संकायवार वितरण पर नजर डालें तो कला संकाय सबसे आगे है, जहाँ 328 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी. इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 27 और कृषि संकाय के 11 शोधार्थियों को यह सम्मान प्राप्त होगा. इसी तरह वाणिज्य संकाय से 8, प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएचडी एवं डी.लिट.) से 10, औषध संकाय से 4, विधि से पांच और इंजीनियरिंग संकाय से 6 तथा अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1 शोधार्थी उपाधि मिलेगी. कुल 444 शोध उपाधियों में से पीएच.डी. डिग्री प्राप्त करने वाले पुरुषों की संख्या 290 और महिलाओं की संख्या 154 है. वहीं डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधि एक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को दी जाएगी.दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इसमें 15 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं. वहीं परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों को 56 स्वर्ण पदक से नवाज़ा जाएगा, जिनमें 32 छात्राएं और 23 छात्र हैं. दीक्षांत समारोह में एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की तरफ से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक कुलाधिपति के हाथों मिलेगा. कुल मिलाकर इस बार के दीक्षांत समारोह में 47 छात्राएं और 32 छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें