जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने रविवार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं छह ट्रेनी आईपीएस को भी पोस्टिंग दी है। दो आईपीएस को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में लगाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी हेमंत कलाल को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (पूर्व) और आईपीएस उषा यादव को एएसपी पाली को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी (चौमूं) के पद पर लगाया गया है। जालोर के सांचौर में तैनात आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में एडिशनल एसपी के पद पर लगाया गया है। सीकर के नीमकाथाना में तैनात आईपीएस अधिकारी रोशन मीणा को जोधपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) लगाया गया है। इसके अलावा छह ट्रेनी आईपीएस प्रतीक सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर,माधव उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त भीलवाडा सदर जिला भीलवाडा,जतिन जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त नागौर जिला नागौर, अजय सिंह राठौर सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त किशनगढ़ जिला अजमेर,आशिमा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली जिला उदयपुर और पाटील अभिजीत तुलसीराम सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ जिला चूरू को पोस्टिंग दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टूˈ का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांसˈ करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा