कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने आपदा पीड़ित लोगों के लिए कठुआ शहर के श्री रघुनाथ मंदिर में लंगर और आवास की व्यवस्था की है। वहीं आपदा प्रभावित कंडी क्षेत्रों में पैदल जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।
सेवा कार्य सुबह 9 बजे प्रारम्भ हो गया जिनके घर डूब गए थे उनको बुला बुलाकर श्री रघुनाथ मंदिर में ठहराया गया। लगभग 15 परिवार ठहरे हैं और लगभग 50 से 60 परिवारों में भोजन जा रहा है जिनके यहाँ खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है। कदम यहीं नहीं रुके वहीं कठुआ के ऊपर के ग्रामो में भारी तबाही से प्रभावित क्षेत्र घाटी, कठेरा पंचायत, जोड पंचायत, दिलवा पंचायत की ओर स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए निकल पड़े। जितनी शक्ति सामर्थ्य परमात्मा ने दी, वहाँ तक पहुँचने का कार्य शुरू हुआ।
बरनोटी खण्ड के स्वयंसेवकों ने कठेरा, संगड़, प्ला मोड़, पंजवारी, भेड़ बलोड, चाँदड सब जगहों पर 4 से 5 किलोमीटर पैदल चल कर राशन, और सामान्य जीवन सुचारू रूप से चल सके वह सभी सामग्री पहुचाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। स्वंयसेवकों ने कहा कि जब तक ईश्वर चाहेगा तब तक ये सेवा कार्य चलते रहेंगे,जब तक स्थितियां काबू में नही आ जाती। सेवा कार्य मे सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्थानों पर लगे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
कभी भूखे पेट सोते थे ये एक्टर्स कोई बेचता था अखबारˈ तो कोई बना बस कंडक्टर
High Fibre Snacks : भूख लगे तो खाएँ ये! डॉक्टरों के सुझाए 5 जबरदस्त स्नैक्स
होमगार्ड जवानों की बस पलटी, 20 जवान घायल, एक महिला की मौत
Video: छत पर रील बना रही थी लड़की, तभी आ गए बंदर और पकड़ लिए बाल फिर…, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार