श्योपुर, 6 नवंबर . मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर, मेहरवानी, निमानिया, खिरखिरी, पनवाडा, सिलपुरी, पर्तवाडा, जाखदा, बरगवां एवं चितारा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती रही है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र की शुरुआत कर्जमाफी के उस वादे से की है, जिसका झुनझुना राहुल गांधी ने बजाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिनों में कर्जमाफी नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से तीन तरह के फॉर्म भरवाए और तरह-तरह से परेशान किया. कांग्रेस की कर्जमाफी किस तरह से मजाक बन गई थी, यह सभी जानते है. राहुल गांधी ने अगर मुख्यमंत्री बदलने का अपना वादा निभाया होता, तो 15 महीने में पता नहीं कितने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को मिल जाते.
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि कांग्रेस देश को जातियों के नाम पर बांटती है. हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करती रही. जब सरकार की तरफ से कुछ देने की बात आती थी, तो कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस ने कभी यह नहीं कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है. कभी ये नहीं कहा कि संसाधनों पर पहला अधिकार देश के किसानों, नौजवानों, बहनों, माताओं का है. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती रही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, किसान, महिला, नौजवानों की चिंता की है. उन्होंने ’सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया, जिसमें समग्रता का भाव है. समग्रता की यही भावना रामराज्य की आधारशिला है.
तोमर ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद रामनिवास रावत क्षेत्र के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य संपन्न करा चुके है. भारतीय जनता पार्टी ही विकास की गारंटी है. प्रदेश के चहुंमुखी विकास में आप सभी का सहयोग अतुलनीय है. क्षेत्र के विकास में प्रदेश शासन के मंत्री रामनिवास रावत, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और मैं स्वयं हम तीनों एक और एक ग्यारह बनकर अहम भूमिका निभाएंगे.
तोमर
You may also like
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव