डीएम ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री व्यापारियों से लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश
मुरादाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पड़ोसी जनपद रामपुर के तहसील बिलासपुर में ग्राम सिरोहा के पोल्ट्री फार्म पर कुक्कुट पक्षियों में बर्ड फ्लू (एच5एन1) इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि होने के उपरांत बुधवार रात्रि में जनपद मुरादाबाद में भी प्रशासनिक स्तर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज और वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सतर्कता संबंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
डीएम ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कुकुट पालकों से लगातार संपर्क स्थापित करें ताकि कुक्कुट पक्षियों में किसी भी अस्वाभाविक बीमारी एवं मृत्यु की दशा में तत्काल विभाग को जानकारी मिल सके और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर कुकुट पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु होती है तो तत्काल सूचित करते हुए मृत कुक्कुट पक्षियों के परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज प्रयोगशाला भोपाल तथा वायरोलाजिकल एवं सीरोलाजिकल सर्विलांस हेतु पक्षियों के सैंपल आईवीआरआई इज्जत नगर बरेली को भेजे जाएं। इसी प्रकार वन क्षेत्र में भी पक्षियों की आकस्मिक एवं अस्वाभाविक मृत्यु के मामलों पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।
पोल्ट्री प्रोग्राम आफिसर/उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ठाकुरद्वारा को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मर्स और पोल्ट्री व्यापार से जुड़े व्यक्तियों द्वारा तथा वन क्षेत्र में पक्षियों के अचानक बीमार पड़ने या मृत्यु की सूचना निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जाए जिससे तत्काल प्रभावी कदम उठाए जा सके।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि एच5एन1 की पुष्टि अथवा संदिग्ध मामलों की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा उस स्थान के भ्रमण के दौरान पीपीई किट का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए तथा संक्रमण वाले स्थल पर आमजन का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए। डीएम ने बताया कि आमजन बर्ड फ्लू (एच5एन1) के संदिग्ध मामलों के बारे में सूचित करने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद के दूरभाष नंबर 8765957907 और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ठाकुरद्वारा के दूरभाष नंबर 8802163550 पर संपर्क करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़कीˈ ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
'शेकी-शेकी' पर गुलाबी साड़ी पहन झूम के नाचीं माधुरी दीक्षित, मान लिया- 'रुकना नामुमकिन'
'वो रोजाना नए-नए नाटक करते हैं', राहुल गांधी पर केसी त्यागी का तंज
'कांतारा' के जादू के साथ बिग स्क्रीन पर होगा 'कुली' और 'वॉर 2' का धमाल, जारी हुआ स्पेशल लोगो
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर देˈ रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके