कानपुर, 12 अप्रैल . सपा विधायक हसन रूमी शनिवार को विधानसभा क्षेत्र रेलबाजार के फेथफुलगंज इलाके में पहुंचे थे. जहां उनकी नोकझोंक लोगों से हो गयी. इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एमएलए के गनर के साथ भी धक्का मुक्की करने की कोशिश की. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. पुलिस के पहुंचने पर विधायक की ओर से कहा गया कि मामला कार्यकर्ताओं के आपसी विवाद का था. जिसमे पुलिस कार्रवाई की कोई आवश्यकता नही हैं.
मामला मीनारी मस्जिद (दीना सौदागर मस्जिद के पास) का है. फेथफुलगंज में कुछ सपा कार्यकर्ताओं के बीच सीवर लाइन पाइप बिछाने को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी. सूचना पर पहुंचे सपा विधायक मो. हसन रूमी के साथ बातचीत के दौरान भीड़ उग्र हो गयी. देखते ही देखते भीड़ में मौजूद कुछ लोग एमएलए के गनर के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
इलाके में सीवर लाइन डालने का कार्य हो रहा था. स्थिति जायजा लेने के लिए विधायक हसन रूमी पहुंचे थे लेकिन वहां पर पहले से ही मौजूद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नगर उपाध्यक्ष धीरज यादव के मुताबिक यह कार्य विधायक निधि से नही हो रहा है. बावजूद इसके हसन रूमी अपना बोर्ड लगाने आये थे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही वहां मौजूद विधायक मोहम्मद हसन रूमी से वार्ता की गई, जिनके अनुसार यह मामला पार्टी कार्यकर्ताओं का आपसी विवाद का था, जिसमें कोई पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. न ही किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी तहरीर नही दी गयी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
/ रोहित कश्यप
You may also like
जालंधर ग्रेनेड हमला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
मुंबई एयरपोर्ट पर 6.3 करोड़ का सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार
जंगल में स्लॉथ के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स की तस्वीर हुई वायरल
साल्ट और कोहली के अर्धशतकों से आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से पीटा (लीड-1)
जन्म के दिन के अनुसार भाग्यशाली व्यक्तित्व