जीआरपी पुलिस ने 36 घंटे के अंदर बरामद की बच्ची, मां को सौंपी बच्ची
मथुरा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से अपहृत हुई बच्ची को जीआरपी की टीम ने मात्र 36 घंटे में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी रविवार की शाम सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन रिजवी द्वारा पत्रकारों को दी गई।
ज्ञात रहे कि गत दिवस मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर 01 वर्षीय मासूम सरस्वती अपनी मां पूजा और बड़ी बहन 4 वर्षीय गौरा के साथ प्लेटफार्म पर सो रही थी। रात में मां शौचालय गई, तभी पीछे से आए एक युवक ने सोती हुई सरस्वती को गोद में उठाया और निकल पड़ा। इसी दौरान पूजा वापस लौटी तो उसने अनजान व्यक्ति को बच्ची लेकर जाते हुए देख लिया। उसने शोर मचाया और यात्रियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह वहां से गुजर रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़कर फरार हो गया।
सीओ जीआरपी ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब दस बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन से अपहृत की गई करीब एक वर्षीय बच्ची सरस्वती को जीआरपी की टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के खेरिया पुल के निकट से बरामद कर उसे अपहरण करने वाले सतीश पुत्र दुर्गपाल सिंह गौड़ निवासी मौहल्ला मदीना कलौनी थाना मनिया धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। बच्ची का अपहरण करने के बाद सतीश प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी यूपी संपर्कक्रांति ट्रेन में सवार होकर आगरा पहुंच गया था। बच्ची के अपहरण की घटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। छोटी बच्ची के अपहरण की सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अपहरणकर्ता सतीश की फोटो जीआरपी को मिल गई थी। जीआरपी की टीमें अपहरणकर्ता को पकड़ने और बच्ची को बरामद करने में जुट गई। यूपी संपर्कक्रांति का अगला ठहराव आगरा था। जीआरपी की टीम तुरंत आगरा के लिए रवाना हो गईं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। रविवार की दोपहर 2ः50 बजे टीम ने अपहरणकर्ता सतीश को आगरा कैंट स्टेशन के खेरिया पुल के नीचे से पकड़ कर उसके कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में सतीश ने चौंकाने वाला कारण बताते कहा कि कहा कि उसके खुद के चार बेटे हैं और बेटी की चाहत में उसने सरस्वती को उठा लिया। हालांकि, पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही है। मथुरा थाना प्रभारी जीआरपी यादराम ने कहा कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और हर पहलू को गंभीरता से खंगाला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन