जौनपुर , 10अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व पारंपरिक उत्साह और रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा. उन्होंने अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की.शाम होते ही सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें चांद के दीदार का इंतजार करती दिखीं. आसमान में चांद की पहली झलक दिखते ही महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया. इसके उपरांत, उन्होंने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.व्रत संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम रही. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुहागिनों ने पति-पत्नी की जोड़ी वाली तस्वीरें, रील्स और प्रेमभरे संदेश साझा किए.जिन महिलाओं के पति घर से दूर थे, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से चांद और पति दोनों का एक साथ दीदार कर अपना व्रत पूरा किया.यह पर्व न केवल पारंपरिक आस्था और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि डिजिटल युग में रिश्तों के विश्वास और जुड़ाव की नई मिसाल भी पेश की.इसी क्रम में जिला जेल में भी बहनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना किया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ