New Delhi, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता शुक्रवार को जैव ऊर्जा और प्रौद्योगिकियों पर आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई. Indian हरित ऊर्जा महासंघ ने 24 से 26 सितंबर तक द्वारका स्थित यशोभूमि में सम्मेलन का आयोजन किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए Chief Minister ने कहा कि इस मंच से आज हम बायोएनर्जी, एथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो-मोबिलिटी और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल जैसे विषयों पर मंथन कर रहे हैं. यह केवल टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि हमारे भविष्य की दिशा है.
Chief Minister ने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान दिल्ली सरकार 15 दिनों में जनहित की 75 सेवाएं दिल्लीवासियों को समर्पित कर रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
बेटे आर्यमन ने पापा परमीत की गर्दन पर देखा 'लव बाइट' तो योगिता के सामने शरमा गईं अर्चना, कहा- अबे पागल है क्या?
3 दिनों में 100 किमी की पदयात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची मां बमलेश्वरी देवी धाम, नारी शक्ति का दिया संदेश
अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
कपालभाति से होगा चमत्कार! पेट, मस्तिष्क और त्वचा के लिए जरूरी है प्राणायाम
एक राजा था। वह एक दिन` अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।